पोकरण में की जन सुनवाई
जन समस्याओं का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता पर
– अल्पसंख्यक मामलात मंत्री
जयपुर, 6 सितम्बर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि जनता की तकलीफों को दूर कर विकास की मुख्य धारा में लाना और आंचलिक खुशहाली का विस्तार सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है और इस दिशा में प्रदेश में बेहतर कार्य हो रहा है।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने रविवार को जैसलमेर जिले के पोकरण उपखण्ड मुख्यालय पर जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों एवं ग्रामीणों से चर्चा करते हुए यह बात कही। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को तसल्ली से सुना तथा इनके बारे में उपस्थित अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली और इन समस्याओं तथा शिकायतों के जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी श्री अजय अमरावत, पुलिस उपाधीक्षक श्री मोटाराम गोदारा सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि, अधिकारी आदि उपस्थित थे।
कोविड-19 की गाईडलाईन की पालना पर जोर
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इस दौरान जैसलमेर जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति और इससे निपटने के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए सभी संभव उपायों को अपनाने के लिए गाईड लाईन की पूरी-पूरी पालना पर जोर दिया जाए और इसके लिए व्यापक लोक जागरण की मुहिम को और अधिक प्रभावी बनाया जाए।
विकास गतिविधियों को दें रफ्तार
श्री शाले मोहम्मद ने इस अवसर पर क्षेत्रीय विकास गतिविधियों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा भी की और नगर निकाय तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वीकृत योजनाओं का पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य शीघर््र आरंभ किया जाए तथा पहले से चली आ रही योजनाओं के कार्य पूर्ण करने को रफ्तार दी जाए।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि बारिश की वजह से प्रभावित हुए क्षेत्रों के भ्रमण एवं निरीक्षण पर ध्यान दें तथा उत्पन्न समस्याओं का त्वरित हल निकाल कर जनता को राहत दें। इसके साथ ही पानी-बिजली और लोक स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित शिकायतों व अभावों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।