गाजीपुर में भारी ओलावृष्टि बारिश एवं तेज हवाओं के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई आपको बता दें कि बीती रात को तकरीबन 5:00 बजे सुबह में भारी बारिश हवा और ओलावृष्टि के कारण सारी फसल नष्ट हो गई है किसान दर-दर भटक रहे हैं पशुओं के लिए चारा तक नहीं रह गया बर्बाद फसल जैसे गेहूं चना मटर तिलहन आदि सारी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है वहीं दूसरी ओर किसान फसलों को देखकर सर हाथ रख लिए हैं और कुछ लोगों के सर से छत भी हट गई है तेज हवाओं के कारण लोगों की झोपड़ी भी इसी हवा के झोंके में उड़ गई है लोगों का मानना है कि अभी तक इस प्रकार की कभी ओलावृष्टि नहीं हुई है जिससे किसान की सारी फसलों पर असर पड़े
ब्यूरो रिपोर्ट अजय कुमार