मथुरा जिला जेल की दीवार फांदकर भागे दो शातिर अपराधियों को जनपद फिरोजाबाद की थाना नारखी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचा, कारतूस, एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
गिरफ्तार शातिर राहुल कुशवाह पुत्र तहसीलदार निवासी मोहल्ला हथौड़ा जलेसर, एटा व कलुआ पुत्र नबाव खान निवासी किशोरपुरा, वृंदावन हैं। दोनों 1 जनवरी 2018 को मथुरा जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए थे।
इस मामले में जेल पुलिस के चार वार्डेन निलंबित किये गए थे। उक्त दोनों शातिर अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया था। दोनों अपराधी काफी समय से टूंडला में और फिर नगला सिकंदर में मकान खरीदकर रह रहे थे।