फैली गंदगी लोग परेशान
महू कला गंगापुर सिटी
स्वच्छ भारत मिशन की उड़ती हुई धज्जियां महु कला पंचायत भवन के पास खारा कुआ वार्ड नंबर 2 में फैली गंदगी व पानी की टंकी नहीं जिससे पानी भरने वाले लोगों को काफी परेशानी ब हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है वहीं एक तरफ महु कला के लोग पानी को तरस रहे हैं वहीं दूसरी ओर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है साथी गंदगी चारों तरफ फैली हुई जिसके कारण लोगों को बीमार होने का अंदेशा बना हुआ है आम रास्ता होने के कारण आने जाने वाले राहगीरों को कई बार हादसे का शिकार होना पड़ता है विभाग को कई बार अवगत कराने के बाद भी इनकी सुनवाई नहीं हो पाई