फोन पर आर्डर लेकर शराब बेचने वाले 2 युवक गिरफ्तार वाराणसी। लॉक डाउन के बीच फोन पर आर्डर लेकर शराब बेचने वाले 2 युवक पांडेपुर से गिरफ्तार किए गए हैं बकौल पुलिस ये दोनों युवक लोगो को किसी स्थान पर बुला कर 120 वाली केन बियर को 300 व 400 में बेचते थे।पुलिस ने युवको के पास से 24 केन बियर 7750 ₹ नगद बरामद हुआ। रिपोर्टर अजय कुमार उपाध्याय वाराणसी
Support us
कोई भी मीडिया हो उन्हें कभी फंड की चिंता नहीं करनी पड़ती क्यूंकि लोकतंत्र को बचाने के नाम पर उन्हें विभिन्न स्रोतों से पैसा मिलता है। लेकिन हमें सच की लड़ाई लड़ने के लिए आपके समर्थन की आवश्यकता है। आपसे जितना हो सके हमें योगदान करें ताकि हम आपके लिए आवाज उठा सकें।