पाली। राजपूत समाज में बदलाव की आ रहा है। पढ़े-लिखे युवा शादी में लाखों रुपए का टीका लेने से परहेज कर अनूठी मिशाल पेश कर रहे।
इसका उदाहरण पाली के फ्लाइट लेफ्टिनेंट प्रीतमसिंह जैतावत ने दिया। उन्होंने शुक्रवार को सेवदरा (सीकर) निवासी ओमकंवर शेखावत के बिना दहेज व टीका लिए विवाह किया। उनके इस निर्णय का परिवार व समाज के लोगों ने स्वागत किया। पाली जिले के रामसिंह गुड़ा हाल सूर्या कॉलोनी पाली निवासी भवानीसिंह जैतावत के पुत्र प्रीतमसिंह जैतावत वायुसेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट है।
परिजनों को दूल्हे ने बताई मन की बात तो उन्होंने जताई सहमति
दूल्हे प्रीतमसिंह ने विवाह बंधन में बंधने से पहले ही अपने परिजनों को बताया कि उन्हें सिर्फ पढ़ी-लिखी दुल्हन चाहिए, जो परिवार का मान बढ़ा सके। उनका जीवन के हर मोड़ पर साथ दे सके।…