बडे धूम धाम से निकाला गया खट्टू नरेश श्याम बाबा की शोभा यात्रा काफी संख्या मे पुरूष व महिलाओं ने भाग लिया और गुलाल रंग से खुब खेले भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा
बहराइच उत्तर प्रदेश
तहसील मोतीपुर मे आज बडे धूम धाम से निकाली गयी खट्टू नरेश श्याम बाबा का शोभायात्रा और खूब खेला गया गुलाल व रंग जिसमे काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया और महिलाओं के साथ लडकियों ने खट्टू नरेश श्याम बाबा के इस फागुन माह मे होली का आनन्द लिया खुब नाच गाने के साथ साथ एक दूसरे को गुलाल व रंग लगया ये दृश्य सबको यही याद आ रहा था की आज वृदांवन मे श्रीकृष्ण भगवान गोपीयो के साथ वृदांवन मे होली खेल रहे हो साथ साथ लोगो ने भाई चारे का परिचय देते हुआ पूरे मिहीपुरवा बाजार मे होली खेले और भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहे