बढ़ी ठंड, नहीं जल रहे अलाव
आजमगढ़, ठंड का असर होना शुरू हो गया है। सुबह के समय में शीतलहर से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। खासकर गरीबों के लिए लेकिन प्रशासन स्तर से कुछ नहीं किया गया। हालांकि सरकार की ओर से अलाव जलाने का फरमान जारी हो चुका है लेकिन तहसील प्रशासन के साथ ही नगर पंचायत भी स्त्रिरय नहीं हुई है। तहसील क्षेत्र के दुबरा, लल्लूगंज, मार्टीनगंज, औरंगाबाद, सिसवारा, कुशलगांव, फुलेश, दीदारगंज, पुष्पनगर, हैदराबाद, छित्तेपुर व नोनारी आदि बाजारों में कहीं भी अलाव नहीं जल रहे हैं। ऐसे में गरीब ठिठुरकर अपना समय काटने को विवश है।