बर्फीली हवाओं ने बढ़ायी कड़ाके की ठंड
गोरखपुर, दिनभर कड़ाके की ठण्ड के बाद शाम से ही अखबारों मे दफ्तरों में स्कूल बंद होने की सूचना की जानकारी के लिए अभिभावकों के फोन घन-घनाते रहे। लोग यह जानना चाहते थे कि इस असहनीय ठण्ड में बुधवार को स्थानीय प्रशासन स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है। बुधवार को हिलते-कांपते किसी तरह बच्चे स्कूल गये। कई को उल्टी-दस्त भी आया। उधर सोशल मीडिया पर गोरखपुर में कुशीनगर व संतकबीरनगर की तर्ज पर इंटर तक के स्कूल दो दिन के लिए स्कूल बंद होने की झूठी सूचना भी तैरती रही। जिसका अभिभावक अखबारों की दफ्तरों में फोन कर सही जानकारी के बारे में तस्दीक करते रहे। वैसे फर्जी सूचना पोस्ट करने वालों पर विधिक कार्रवाई की तैयारी चल रही है। बुधवार के लिए मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए अभिभावकों के चिन्ता की लकीरें और गाढ़ी हो गयी हैं।