देवउठनी एकादशी के कारण इस समय बाजारों में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। लोग बाजारों में वस्त्र, आभूषण, व अन्य सामान के लिए आते जा रहे हैं ।
ऐसे में भीड़ के कारण जाम लग जाता है, बाइक या कार चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।
ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है और ना ही कोई मास्क लगाए दिख रहा है, ऐसे में कोरोना जैसी महामारी को कैसे हराया जा सकता है।
वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने धारा 144 लगाई है, लेकिन इस समय के बाजारों को देखते हुए ऐसी गाइडलाइन का पालन होते नजर नहीं आ रहा।