बारहठ काॅलेज में अन्तर-संकाय संवाद का आयोजन
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
श्री प्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय, शाहपुरा में प्राचार्य डाॅ. हरमल रेबारी की अध्यक्षता में नवाचार पहल के अन्तर्गत अन्तर-संकाय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डाॅ. स्वप्ना जैन थी, जिन्हांेने भारत के लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण की भूमिका पर विस्तार से बल देते हुए भारत के संविधान में निहित शक्तियों पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डाॅ. हरमल रेबारी ने पंचायती राज की त्रिस्तरीय व्यवस्था की महŸाा का उल्लेख करते हुए उसमे निहित प्रावधानों के बारे में बताया। इस अवसर पर संकाय सदस्य प्रो. मधु दरगड़, प्रो. नीरज सैनी, प्रो. सुन्दरपाल बरोड, प्रो. रंजीत जगरिया, प्रो. धर्मनारायण वैष्णव, प्रो. हंसराज सोनी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव प्रो. रामावतार मीना ने किया।