गया से राहुल नयन कि रिपोर्ट
बाराचट्टी ( गया ) – बाराचट्टी प्रखंड मे रविवार दो कोरोना का मरीज मिला है ये दोनों हाल ही में स्पेशल ट्रेन से महाराष्ट्र से दरभंगा आया था उसके बाद बस के माध्यम से गया और आने के बाद विश्वनाथ सिंह महाविद्यालय मायापुर में क्वारेंटिन था
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक भदेया निवासी 57 वर्सीय अरसद अंसारी और दुसरा भटविगहा का जिसका नाम तनवीर अंसारी उम्र 26 वर्ष है दोनों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है !
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया –
प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि विश्वनाथ सिंह महाविद्यालय , मायापुर क्वारेंटीन में रह रहे दो व्यक्तियों का रिपोर्ट आज पॉजिटिव आया है | जिसके बाद WHO कि टिम ने तुरन्त Isolate करने के लिए गया मगध मेडिकल ले गया है!!
उल्लेखनीय है कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुरे बाराचट्टी इलाके के लोग भयभीत महसूस कर रहे हैं !!