पाली : बारिश में रोडवेज बस पलटी, मची अफरा-तफरी, 35 यात्री बाल-बाल बचे
पाली/गुंदोज। जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के कीरवा गांव के पास नेशनल हाइवे पर सोमवार शाम को तेज बारिश के दौरान बेकाबू होकर रोडवेज आगार की बस पलट गई। हालांकि बस में सवार सभी 35 यात्री बाल-बाल बच गए, लेकिन हादसे के कारण अफरी-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी यात्रियों को बस से निकाल कर नजदीक के ढाबे पर पहुंचाया और उनको ढांढ़स बंधाया। बाद में पाली से रोडवेज की दूसरी बस को बुलाकर सभी यात्रियों को रवाना कराया गया।