बहराइच /उत्तर प्रदेश
बैंक में नोट बदलने को लेकर बैंक कैशियर की ग्राहकों से अभद्रता कि शिकायत के बाद आज इलाहाबाद बैंक पहुंचे एलडीएम
कस्बा नवाबगंज मैं संचालित इलाहाबाद बैंक मैं बैंक कैशियर कि ग्राहकों से अभद्रता को लेकर उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर जांच की मांग किया था जिस को संज्ञान में लेकर एलडीएम बैंक शाखा नवाबगंज मौके पर पहुंच कर पीड़ित ग्राहकों से बात की
आपको बता दें कि यह मामला जनपद बहराइच के नवाबगंज इलाहाबाद बैंक में कार्यरत बैंक कैशियर का है जहां बैंक कैशियर अमित कुमार जायसवाल के द्वारा ग्राहकों के साथ अभद्रता करने का मामला कई बार प्रकाश में आने के बावजूद उस दबंग बैंक कैसियर के प्रति कोई कार्यवाही ना होने से उसकी अभद्रता की कार्यशैली चरम सीमा तक पहुंच गई जो फिर बैंक कैशियर के दुरव्यवहार के शिकार नवाबगंज ब्लाक के शिक्षक संघ के अध्यक्ष कैलाश नाथ के के साथ हुआ जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से किया गया था शिकायत को संज्ञान में लेकर एलडीएम जांच करने के लिए इलाहाबाद बैंक नवाबगंज पहुंचे वहां पर पीड़ित और भी ग्राहक उस बैंक कैशियर के अभद्रता से परेशान होकर बैक के बाहर धरना प्रदर्शन करने लगे
कैलाश नाथ पुत्र रामकुमार निवासी चौगड़वा नवाबगंज इलाहाबाद बैंक शाखा नवाबगंज में किसी जरूरत के लिए अपने सेविंग खाते से विगत 11 फरवरी को ₹75000 निकाले उन ₹75000 में 5 /5 सौ के सात नोट अत्यंत जीरण शीरण अवस्था में थे उस को बदलने के लिए ग्राहक कैलाश नाथ ने कैशियर से अपील की लेकिन कैशियर ने कैलाशनाथ से अभद्रता करते हुए नोट बदलने से इनकार कर दिया मामला बढ़ता देख बैंक प्रबंधक को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने जीरण शीरण अवस्था वाले सभी।सात नोटों को बदल दिया था लेकिन कैसियर ग्राहक के साथ अभद्रता करता रहा जिससे क्षुब्ध होकर पीड़ित कैलाशनाथ ने थाना नवाबगंज व जोनल मैनेजर बहराइच को कैशियर अमित कुमार जायसवाल के प्रति तहरीर दी थी कई बार ऐसा हुआ है ग्राहकों को खराब नोट दिए गए हैं जो चलने की अवस्था में नहीं होते है और न लेने पर ग्राहकों के साथ कैशियर द्वारा अभद्रता किया जाता रहा है ग्राहक रसूल खान चौरिकोटिया गांव निवासी ने बताया कि उसको भी एक पांच सौ का नोट खराब दिया गया था
इस दौरान प्रर्दशन कर रहे लोगों को एलडीएम ने आश्वासन दीया है कि एक सप्ताह के बाद कैशियर का स्थानांतरण कर दिया जाए गा तब जाकर ग्राहकों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया