निकटवर्ती कादीसहना पंचायत के सूरली कल्याणपुरा निवासी सांवरा पुत्र बरदु खारोल बुधवार को देर रात शाहपुरा से रेस्टोरेंट से अपने गांव जा रहा था। शाहपुरा जहाजपुर मार्ग सूरली चैराहे के पास धर्मकांटे के बाहर पीछे से आ रही बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार खारोल बुरी तरह घायल हो गया।
घायल को सरपंच भगवत सिंह राणावत, पूर्व सरपंच लालालराम, उपसरपंच महावीर दगोलिया, रिंकू सोनी, सोहन पटेल व ग्रामीणों ने शाहपुरा अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों के अनुसार खारोल के दोनों पैर में फैक्चर हो गए, घायल का उपचार जारी है।
