जैसलमेर
मजदूर की मौत पर शव पहुँचा कोतवाली थाना,
एक साथ काम कर रहे मजदूरों में हुई थी झड़प,
एक मजदूर ने सोए हुए मजदूर के सिर पर किया था वार,
दो दिन उपचार के दौरान मजदूर की हुई मौत,
शव को परिजन और समाज के लोग पहुँचे कोतवाली,
कोतवाली थाना के बाहर शव के साथ लगाई न्याय की गुहार,
रेवतसिंह ढाणी गाँव की है घटना,
ढ़ाणी में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे दो मजदूर
परिजनों द्वारा शव लाने के बाद पुलिस द्वारा फिलहाल उसे मोर्चरी में रखवाया
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग