पत्रकारों का 25 लाख का बीमा कराए राज्य सरकार- अजय कुमार लल्लू कांगेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष
महामारी के समय पत्रकारों का 25 लाख का बीमा कराए सरकार- अजय कुमार लल्लू
:मुख्य मंत्री को भेजा गया पत्र
अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ग्रामीण स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के मीडियाकर्मियों के लिए मास्क, सेनेटाइजर और 25 लाख का बिमा कराने की मांग की है।
लखनऊ (LUCKNOW): पूरी दुनिया में कोरोना महामारी चरम पर है. इस संकट की घड़ी में तमाम लोग निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में लगे हुए है. वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ग्रामीण स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के मीडियाकर्मियों के लिए मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराने की मांग की है. साथ ही उन्होंने लिखा की सरकार पत्रकारों का भी कम से कम 25 लाख रुपये का बीमा करवाए।