महाशिवरात्रि पर्व पूजा-अर्चना के साथ मनाया
वजीरपुर, उपखण्ड़ क्षेत्र में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवालयों में भक्तों की बड़ी भीड़ रही । पूजा-अर्चना के बाद हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया । आस पास के गांवो में महाशिवरात्रि का त्योंहार श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। शिवालयों में दिनभर जल व दूध से अभिषेक के साथ भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की गई। रात में भजन-कीर्तन व महाआरती का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने व्रत व उपवास रखकर शिवलिंग पर बिलपत्र, धतूरा आदि चढ़ा कर परिवार सहित सुख-समृद्धि की कामना की। चैन्या वाले, निम्बार्क आश्रम, बूढ़े हनुमानजी,लक्ष्मीनारायण मंदिर और मीना बडौ़दा गांव के उगौनी वाले हनुमान मंदिर स्थित महादेव मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। गांव के मुनेश मीना ने बताया कि महाशिव रात्रि के मौके पर लोग सुबह से ही नहा धोकर शिव मंदिरों में पंहुचना शुरु हो गऐ मंदिर में दिनभर धार्मिक अनुष्ठान चले। महादेव मंदिर समेत गांव के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने महादेव को बिल्व पत्र, दुग्ध, जल से अभिषेक कर पूजा अर्चना की। मंदिरों में दिन भर भजन कीर्तन होते रहे तथा शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा।
वजीरपुर से रिपोर्टर महेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट