मास्क के प्रति जागरूकता के लिए इन्सटालेषन आर्ट
जयपुर ।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेषिक लोक सम्पर्क ब्यूरो, जयपुर द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क पहनने के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देष्य से जयपुर के प्रमुख स्थलों पर मास्क के इन्सटालेषन आर्ट लगाये जा रहे हैं।
दूसरा इन्सटालेशन आर्ट स्टेच्यू सर्किल, जयपुर पर लगाया गया। इस विशाल मास्क का अनावरण सुमन्त सिन्हा, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त आयकर विभाग, जयपुर एवं प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो तथा पत्र सूचना कार्यालय की अपर महानिदेशक डॅा0 प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने किया। इस अवसर पर निदेशक आयकर विभाग (अन्वेषण) राजेश्वर यादव सुशील कुलहरी, उपायुक्त आयकर मुख्यालय, जयपुर एवं प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो की निदेशक श्रीमती ऋतु शुक्ला, आकाशवाणी (समाचार), जयपुर के संयुक्त निदेशक नीलेश कालभोर एवं प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो तथा आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर सुमन्त सिन्हा ने उपस्थित आमजन एवं दोनो विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को कोरोना उचित व्यवहार अपनाने की शपथ भी दिलवाई।
प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो, जयपुर की निदेशक श्रीमती ऋतु शुक्ला ने बताया कि जयपुर में आयकर भवन के अलावा अन्य प्रमुख स्थलों पर भी इसी प्रकार के मास्क इन्सटालेशन आर्ट लगाये जायेंगे। इससे पूर्व रेलवे स्टेशन (जंक्शन) जपपुर पर मास्क इन्सटालेशन आर्ट लगाया जा चुका है। जोधपुर, उदयपुर और कोटा में भी इस प्रकार के इन्सटालेशन आर्ट शीघ्र ही स्थापित किये जायेंगे। उन्हाने बताया कि स्टूच्यू सर्किल, जयपुर पर लगाये गये इस इन्सटालेशन आर्ट से लोगों का ध्यान आर्किर्षत होगा जिससें कोरोना से बचाव में मास्क के महत्व के बारे में लोगों को जानकारी मिलेगी। उन्होने बताया कि प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो राजस्थान में अपने 7 क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो कार्यालयों के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए एहतियात बरतने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चला रहा है। इसके अंतर्गत हजारों की संख्या में पोस्टर और बैनर लगाने के साथ ही जागरूकता वाहिनी के माध्यम से भी लोगों को इस बारे में जागरूक किया जा रहा है।