मैरिज होम के फैल रहे दूषित पानी से बीमारी की आशंका
विरोध में ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन।
राजस्थान धौलपुर जिले के सैंपऊ कस्बे अंतर्गत बने धौलपुर मार्ग स्थित एक मैरिज होम से निकलने वाले दूषित पानी से फैलने वाली बीमारी की आशंका को लेकर परेशान खटीक मौंहल्ले के लोगों ने उपखंड कार्यालय सैंपऊ पहुंचकर उपखंड अधिकारी के नाम मोहल्ले के लोगों ने मोहल्ले के लोगों ने ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में लोगों ने शिकायत कर बताया कि मैरिज होम से निकलने वाले गंदे पानी से राहगीर एवं मोहल्ले वासी दुर्गंध एवं बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।
मैरिज होम से निकलने वाली सारी गंदगी आम रास्ते के बगल में बनी नाली में डाली जा रही है। जिसके चलते राहगीरों को दुर्गंध के मारे रास्ता पार करने में मुश्किल बनी है।
वही ग्रामीणों का आरोप है कि नालियों में भरी पड़ी गंदगी एवं दूषित खाद्य सामग्री के कारण मौंहल्ले में आज मक्खी मच्छरों की भरमार हो गई है।
जिससे लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।
इसके साथ ही ग्रामीणों ने ज्ञापन में अपनी बात रखते हुए आगे बताया कि मैरिज होम संचालक द्वारा दूषित पानी एवं खाद्य सामग्री के निस्तारण का कोई इंतजामात नहीं होने से सारी गंदगी नाली में डाल दी जाती है
जो पानी के सहारे आम रास्ते के ऊपर जमा हो रही है जिससे लोगों को आवागमन में एक भारी खासी परेशानी सामना करना पड़ रहा है।
जहां ज्ञापन में युवा कांग्रेस नेता योगेंश तमोरी, महेश, रामनरेश तमोरी, मनीष, जितेंद्र, जमील खा, उदयसिंह, छोटू दिवाकर, विपिन तमोरी आदि कई मौंजूद रहे।