गंगापुर सिटी – शहर में आज दिन दहाड़े बाजार के दुकानदारों ने एक चोर को रंगे हाथों मोबाइल चुराकर भागते हुए पकड़ लिया।
वारदात फवारा चौक स्थित शिवम् इलेक्ट्रिकल्स की दूकान पर हुई जब दूकान मालिक अपना मोबाइल चार्जिंग में लगाकर कुछ दूर किसी काम से गया तो पीछे से इस चोर ने मौका देखकर मोबाइल निकाल लिया और भागने लगा इस पर दुकानदार की नज़र उस पर पड़ गई। उसने फुर्ती दिखते हुए चोर को पकड़ लिया। इतने में ही बहुत सारे लोगों की भीड़ वहां एकत्रित हो गई और पुलिस को सुचना दी गई। कोतवाली थाना पुलिस माइक पर पहुंची और आरोपी चोर को अपनी गिरफ्त में लिया साथ ही दूकानदार का मोबाइल उसके सुपुर्द कर दिया। पकड़ा गया आरोपी नादौती तहसील के गाँव सोप का रहने वाला कुम्भा राम मीणा है।
देखें वीडियो 👇👇👇👇