यमुना नदी नहाने गया 14 वर्षीय बालक अखिलेश गुप्ता पुत्र केदार गुप्ता डूबा, सोमवार की सुबह 9 बजे दोस्तों के साथ नहाने गया बालक, शव को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ टीम को आज बुलाया गया, मऊ कस्बे मे लाई-चना का लगाता था ठेला, घटनास्थल पर सीओ मऊ और प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद, एनडीआरएफ के साथ कई तैराक और मल्लाह जाल डालकर कर रहे खोजबीन, लेकिन अभी तक नहीं मिली सफलता।

यमुना नदी नहाने गया 14 वर्षीय बालक डूबा