युवक की सर कूंचकर हत्या,तीन हिरासत में
वाराणसी के कैन्ट थानांतर्गत सिकरौल में अरविंद उर्फ लालू राजभर 25 वर्ष निवासी सिकरौल थाना कैन्ट (पत्रकार पुरम के पीछे) कल देर शाम मंदिर के लिये निकला था अपने कुछ दोस्तों के साथ सुबह परिजनों ने शव देखकर जताई हत्या की आशंका
प्रारंभिक सूचना के मुताबिक मृतक लालजी राजभर नामक पान विक्रेता के पांच पुत्रो में तीसरे नम्बर का है वह कल देर रात मुहल्ले में स्थित शायर माता मंदिर में महाशिवरात्रि पर आयोजित वार्षिक श्रंगार वास्ते रंग-रोगन करने के लिए अपने कुछ मित्रों के साथ निकला था।सिकरौल निवासी एक व्यक्ति के खाली प्लांट पर अपने मित्रो के साथ शराब पीने के दौरान हुये विवाद के दौरान भारी पत्थर से सर पर प्रहार कर बुरी तरह से कूंचकर हत्या की आशंका स्थानीय लोगों ने जताई है।सीसीटीवी फुटेज में मृतक अपने के मित्र के साथ हाथ मे डंडा लिए जाता नजर आ रहा है।फिलहाल पुलिस ने आशंका पर तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।मौके एसएसपी ने भी पहुँचकर लिया जायजा.
ब्यूरो रिपोर्ट उत्तर प्रदेश