युवा ब्राहमण महासभा के एस . के.सारस्वत को बनाया उपाध्यक्ष
मथुरा उत्तर प्रदेश युवा ब्राहमण महाहभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एस . के . सारस्वत को सर्व सम्मति से चुना गया । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश पाठक , जिला अध्यक्ष श्रीकांत बोहरे , दीपक कौशिक , रमेशदत्त शर्मा एवं ब्राहमण समाज के सैकड़ो लोग मौजूद थे ।