रामधाम में योग शिविर जारी, नवरात्रि में 25 मार्च से होगा रामायण पाठ
भीलवाड़ा – मूलचन्द पेसवानी
भीलवाड़ा के श्री रामधाम रामायण मण्डल ट्रस्ट की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में नियमित योग क्लासेज चल रही है। संयोजक राजेन्द्र बियानी व तुलसीराम शर्मा ने बताया कि रविवार को योग क्लास के बाद ट्रस्ट की बैठक अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मानसिंहका की अध्यक्षता में हुई। सचिव अशोक सोमाणी ने बताया कि बैठक में 25 मार्च से नवरात्रि के उपलक्ष्य में संगीतमय रामायण पाठ होगा। यह पाठ पंडित घनश्याम मानमया व्यासपीठ पर विराजित होकर प्रतिदिन सुबह 7.30 से दोपहर 12.15 बजे तक कराएंगे। हवन, कीर्तन भी होगा। 108 श्रद्धालु रामायण पाठ में बैठेंगे। बैठक में चातुर्मास की भी चर्चा हुई जिसमें बंशीलाल सोडानी, भैरूलाल अजमेरा, हेमन्त मानसिंहका, शांतिलाल पोरवाल, सत्यनारायण नवाल, दीपक मानसिंहका, भैरूलाल दाधीच ने सुझाव दिए। गोसेवा व सन्त सेवा पर भी जोर दिया गया। पुजारी घनश्याम शर्मा की बेहतर सेवा को सराहा गया।