एक पिता ने रिश्तों को कलंकित कर दिया। नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इसकी जानकारी जब पीड़ित बेटी ने अपने नाना को बताई तो उन्होंने आरोपी पिता और दादी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मामला एटा जनपद के जलेसर थाना क्षेत्र का है। यहां के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति पर अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। बताया गया है कि एटा कोतवाली देहात के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी 17 साल पूर्व जलेसर निवासी श्याम बदला हुआ नाम से की थी।
पिछले कुछ महीनों से पति का चाल चलन देख पत्नी बेटा और बेटी को लेकर मायके आ गई। बताया गया है कि विगत 18 नवंबर को दादी का फोन आया और नातनी को देखने की इच्छा जताई तो नाना ने बेटी को घर भेजा था। आरोप है कि विगत 19 नवंबर की रात पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया।…