वजीरपुर, सवाईमाधोपुर
लंकेश्वरी माता पर उमड़े श्रद्धालु
वजीरपुर, अब खंड क्षेत्र से 4 किलोमीटर दूर मीना बड़ौदा से लंकेश्वरी माता के लिए छठी पदयात्रा जयकारे के साथ हुई रवाना वहीं अनेक स्थानों से भी लंकेश्वरी माता पर पदयात्रा आए सभी के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था गांव वासियों ने की माता के दर्शन कर लोगों ने मनोजिया मांगी वही भक्तजनों ने भजन कीर्तन नाच गान किया।