लक्ष्य का 23 वां वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह
अतिबल सिंह की अध्यक्षता एवं एनबीएस राजपूत कमिश्नर उड़ीसा के मुख्य आतिथ्य में लक्ष्य 23 वां वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में कक्षा 10 और कक्षा 12 वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 150 छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र के साथ शील्ड प्रदान करते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम अवसर पर मुख्य अतिथि एनवीएस राजू जी ने प्रतिभा सम्मान प्रतिभावान बच्चों को आईएएस एवं आईपीएस तथा उच्च सेवा में जाने हेतु लक्ष्य बनाकर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया ।
वहीं कार्यक्रम में मौंजूद विशिष्ट अतिथि साध्वी राधिका पटेल डायरेक्टर अपराजिता आईएएस एकेडमी नई दिल्ली द्वारा बच्चों को अधिक से अधिक मेहनत कर राजकीय सेवा में जाने के लिए प्रेरित किया।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अतुल सिंह नोएडा ने समाज के समस्त बंधुओं एवं कर्मचारियों को आपस में एकजुट होकर समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करते हुए बालिका शिक्षा शिक्षा पर अधिक जोर दिया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष मदन लाल लोधा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का संचालन जगमोहन सिंह व्याख्याता द्वारा किया गया।
इसके साथ ही इस अवसर पर लक्ष्य जिला अध्यक्ष संतोष कुमार विजेंद्र सिंह राजपूत, रतन सिंह लोधा, श्रीराम लोधा, नवल सिंह, कंपाउंडर कलुआ राम, धर्मेंद्र सिंह गजेंद्र सिंह, श्रीराम व्याख्याता, विजेंद्र सिंह आदि कई लोग उपस्थित रहे।