जिले के नागाणा थाना क्षेत्र के छितर का पार निवासी एक युवक दस दिन से अपने घर से बिना बताए बाइक लेकर गायब हो गया था। इसको लेकर उसके भाई ने नागाणा थाना में दो दिन पहले गुमशुदगी दर्ज करवाई। मंगलवार को बायतु के लापला गांव में एक पेड़ पर युवक का लटकता हुआ शव मिला। जानकारी मिलने पर नागाणा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। पुलिस ने बताया कि छितर का पार निवासी भैराराम पुत्र राऊराम गवारिया ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भाई जेठाराम पुत्र राऊराम गवारिया 27 सितंबर को बाइक लेकर घर से बिना बताए कहीं चला गया.इस संबंध में 4 अक्टूबर को नागाणा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। मंगलवार को बायतु के लापला गांव के पास पेड़ पर युवक का शव लटकने की सूचना मिलने पर बायतु पुलिस मौके पर पहुंची। पेड़ के पास ही बाइक खड़ी मिली। युवक की शिनाख्त जेठाराम गवारिया के रूप में हुई। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों की मौजूदगी में शव पेड़ से नीचे उतारा गया। पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
