उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के सिटी कोतवाली छेत्र के गणेशपूरा मैं उस समय हड़कंप मच गया जब एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर खोलते समय छज्जा गिर गया।
लेंटर के छज्जे के मलबे में मासूम सहित दो लोग दब गये।
मोके पर मौजूद लोगों ने आननफानन में रेस्क्यू कर मजदूर व मासूम बच्चे को मलबे से निकालकर निजी अस्पताल करवाया भर्ती। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।
बताया जा रहा है के अभी कुछ दिन पूर्व ही निर्माणाधीन मकान का लेंटर डाला गया था।
आशंका जताई जा रही है के समय से पूर्व ही लेंटर खोल दिया गया जिस कारण लेंटर का छज्जा गिर गया।
रिपोर्ट- अनिल कश्यप