लोगो ने खुद ही उठाया पाइप लाइन सही करने का बीड़ा ।
सिंह-सवाई माधोपुर 10 अगस्त 2020
आमजन की समस्याओं के समाधान को लेकर सरकारी कर्मचारी कितने सजग है। इसकी बानगी सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी में बखूबी देखी जा सकती है । गंगापुरसिटी कस्बे की शुक्ला कॉलोनी में विगत कर महीनों से जलदाय विभाग की पाईप लाइन छतिग्रस्त है । जिसके कारण कॉलोनी में कई घरों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है तो कई घरों में नामात्र का ही पानी आ रहा है । स्थानी लोगो द्वारा कॉलनी में छतिग्रस्त पाइप लाइन की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को गई मर्तबा अवगत करवाया गया । बावजूद उसके छतिग्रस्त पाईप लाईन ठीक नही करवाई गई । तो आज आखिरकार कॉलोनी के वाशिंदों ने छतिग्रस्त पाईप लाईन को खुद ही ठीक करने का बीड़ा उठाया और सड़क पर खुदाई शुरू कर दी । कॉलनी के लोगों का कहना था कि बार बार शिकायत करने के बाद भी जलदाय विभाग द्वारा छतिग्रस्त पाईप लाइन को सही नही करवाया गया । ऐसे में अब कालोनीवासियों द्वारा ही इसे ठीक करवाया जा रहा है ।
देखें विडियो 👇👇👇👇