विद्यार्थियों को बांटे परिचय पत्र एवं बेल्ट
इन्द्रगढ़ 10 दिसम्बर। (राजेष षर्मा)। तहसील क्षेत्र की बाबई ग्राम पंचायत के बेलनगंज ग्राम में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को विद्यार्थियों को परिचय पत्र एवं बेल्ट का वितरण किया गया।
विद्यालय के अध्यापक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार नागर ने निजी विद्यालयों के समान विद्यालय के बच्चों को आईडेन्टीटी कार्ड एवं बेल्ट उपलब्ध कराने इच्छा साथी अध्यापकों से जाहिर की थी। इस पर विद्यालय के सभी अध्यापकों के सहयोग से विद्यालय के बच्चों को विद्यालय परिचय पत्र एवं छात्रों को बेल्ट उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक छाजूलाल वर्मा, महेश कुमार वैष्णव, पुखराज सैनी, एसएमसी अध्यक्ष किशनलाल मीणा, अभिभावक सोराज मीणा, बाबूलाल मीणा, प्रेमलाल मीणा, बीएड इन्टर्न ऐरन्ता मीणा सहित कई ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित थे। सभी ने अध्यापकों के कार्य की सराहना की।