मनोहरपुर न्यूज़/रतन मीणा
विधायक का किया स्वागत सम्मान।
मनोहरपुर शाहपुरा विधानसभा के विधायक श्री आलोक बेनीवाल के जन्म दिवस पर असवाल धर्मशाला के पास मनोहरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक को माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया ।व जन्मदिन की शुभकामनाएं दी ।
इस दौरान सुनीला असवाल जगमाल असवाल राकेश असवाल पूरण असवाल महेश असवाल सीताराम असवाल हंसराज असवाल हेमंत चौधरी रामधन गुर्जर फिरोज राकेश सुरेश प्रजापत आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।