मनोहरपुर जयपुर ग्रामीण/रतन मीणा
वीरांगनाओ का किया सम्मान व पुलवामा शहीदो को दी श्रद्धाजंलि।
मनोहरपुर कस्बा स्थित राजकीय धूलेश्वर आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में पुलवामा में शहीद हुए जवानों की प्रथम पुण्यतिथि पर महाविधालय में विरांगना सम्मान समारोह व पुलवामा शहीदो को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण कुमार सरण व
भाजपा युवा नेता विराटनगर महेश हलसर ने की ।
मुख्य अथिति यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण व्यास रहे। विशिष्ठ अथिति सैयद अहमद खां कैप्टन जयराम कुमावत ने की इस विरांगना सम्मान समारोह में शहीद महेश कुमावत शहीद शंकर बराला शहीद प्रथ्वी चन्द राजेश जी सुराणा आदि के परिवार जनों का सम्मान किया।यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण व्यास ने कहा कि
शहीद परिवारों का सम्मान करने की बात कही है और देश के उन शहीद भाइयो को कभी भुलाया नही जा सकता जो अपनी मातृभूमि के लिए शहीद हो गए । युवा नेता भाजपा महेश हलसर ने कहा कि यहाँ श्रद्धाजंलि दे कर ही ना भूले उन परिवारजनों के साथ हमेशा सुख दुःख में साथ रहे। छात्रसंघ अध्यक्ष बलराम ने बताया कि सभी युवा साथी फिजूल खर्चे से अच्छा एक टीम बनाये और शहीद भाइयों के परिवारजनों की सेवा करें।
इस समारोह के आयोजनकर्ता छात्रसंघ अध्यक्ष बलराम दास व रिक्की शर्मा रहे ।
इस कार्यक्रम में मौजूद रहे सत्यप्रकास जी वाइस्प्रिंसिल मनीष शर्मा बाबू संजय यादव NO अशोक झा प्रोपेसर फूल चन्द कुमावत प्रोपेसर ललित शर्मा प्रोपेसर अंग्रेजी पुनीत शर्मा लालचंद गुर्जर PTI पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष उपेंद्र गंगावत पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अशोक सैनी छात्रसंघ महासचिव सीताराम गुर्जर देशराज कसाणा मुकेश गुर्जर पुरुषोत्तम शर्मा यशपाल पारासर शंकर गुर्जर रमाकांत टिलावत राजेश गुर्जर आदि मौजूद रहे।