व्याख्याता के पदोन्नति पर किया सम्मान
करौली 10 दिसम्बर। मासलपुर तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैनपुर में पदस्थापित व्याख्याता सीता मीणा के पदोन्नत होने के बाद हुये स्थानांतरण पर एक समारोह आयोजित कर छात्र-छात्राओं एवं गांव के लोगों ने सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर चैनपुर आयुर्वेदिक औषधालय के चिकित्सक डॉ रमनस्वरूप लवानिया सहित गिरराज मीना, चैधरी हरी सेठ, ठाकुर शिवसिंह, समुंदर सिंह, व्याख्याता रघुवीर सिंह और अध्यापक चेतन पाल सिंह, नरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भावभीनी विदाई दी।