शराबी ने किया हंगामा
सवाई माधोपुर 22 नवम्बर 2020
सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर देर रात एक यात्री ने शराब के नशे में जमकर हंगामें किया । आरपीएफ ने बड़ी मुश्किल से शराबी यात्री को शांत करवाया और उसके परिजनों को बुलाकर उसे घर पहुंचाया । जानकारी के अनुसार एक यात्री अपनी पत्नी के साथ मुंबई जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुँचा था । इस दौरान वो अपनी पत्नी को रेलवे स्टेशन पर बैठक स्टेशन परिसर से बाहर चला गया और कुछ देर बाद शराब पीकर स्टेशन आ गया । अत्यधिक शराब पीने से यात्री बहक गया और उसने हंगामा करना शुरू कर दिया ।इस दौरान अन्य यात्रियों ने आरपीएफ को जानकारी दी । सूचना पर आरपीएफ मौके पर पहुंची तो आरपीएफ के जवानों को देखकर शराबी यात्री भड़क गया और आरपीएफ जवानों से गाली गलौच करने लगा । इस दौरान शराबी यात्री को जिस ट्रेन से सफर करना था वो ट्रेन भी निकल गई । इस दौरान आरपीएफ जवानों ने बमुश्किल शराबी यात्री को शांत कराया और परिजनों को बुलाकर उसे घर भिजवाया । इस दौरान उसकी पत्नी हेरान परेशान रही । और खामोशी से अपने शराबी पति की हरकतों को देखती रही । आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार शराबी यात्री शेखपुरा करौली निवासी अशोक मीणा है जो मुम्बई में कस्टम विभाग में बड़े पद पर कार्यरत है ।
देखें वीडियो 👇👇👇👇