कप्तानगंज कुशीनगर । शराब के नशे मे असलहा लहराने वाले युवक के बिरूद्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट को भेजा संस्तुति पत्र। बीती रात कप्तानगंज मार्ग पर स्थित झाँगा बाजार मंदिर के पास अहिरौली थाना क्षेत्र के लोहझार निवासी पवन कुमार सिंह पुत्र रामराज शराब के नशे मे असलहा लहरा रहा था । और किसी को मारने की बात कर रहा था मौके पर मौजूद लोगों द्वारा शांत कराये जाने पर और उत्तेजित हो रहा था कि किसी ने इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्र को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ने हल्का उ०नि०धर्मदेव चौधरी को मौके पर भेजा।उ०नि०अपने हमराह का०रंजीत चौहान व राहुल पांडेय के साथ मौके पर पहुचे जहाँ असलहा लहरा रहे पवन सिंह को हिरासत मे ले लिया। और जाँच पडताल के दौरान एकनाली बंदूक सं० 2038/8312बोर, जिस पर2038न्यू लाइट आर्ट वर्कस जोधपुर 1983 को कब्जा मे ले लिया गया।पुलिस ने पवन के बिरूद्व151/107/116सी आर पी सी की कार्यवाही करते हुए उसे न्यायिक हिरासत मे उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय को भेजते हुए, उसके क्रियाकलाप के सम्बंध में लिखते हुए जिला मजिस्ट्रेट कुशीनगर को शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति पत्र भेज दिया। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्र ने कहा कि अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी,अराजकतत्वो के तत्वो के बिरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी।
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर