सोजत(पाली)बिग ब्रेकिंग
शहर में हुई कल मेडिकल दुकानदार की हत्या के बाद शहर में माहौल हुआ खराब।
सैकड़ो की संख्या में सीरवी समाज के लोगो ने उपखंड कार्यालय के बाहर दिया धरना।
पुलिस और परिजनों के बीच नही बन पाई सहमति।
शव उठाने ने परिजनों ने किया इनकार।
समाज के लोगो ने बंद करवाया पूरा सोजत बाजार।
पूरे बाजार में तैनात किया अतिरिक्त जाप्ता।
पुलिस ने मुख्य 4 आरोपियों को लिया हिरासत में।
राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री और सीरवी समाज के धर्मगुरु माधव सिंह दीवान मौजूद धरने में।
जिले के सभी आला प्रसासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद।