बूंदी
बूंदी जिले की नेनवा तहसील के उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलाहेड़ा में शिक्षकों का सामूहिक विदाई समारोह मनाया गया । विदा होने वाले शिक्षकों में कन्हैया लाल मीना, महेंद्र सिंह राजावत, रमेश मीना , एजाज मिर्जा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक मुकेश प्रजापति ने किया।इस दौरान शिक्षक महावीर सैनी, सुरेश ,श्याम,श्रीमती मीरा , धर्मराज ,शिव लाल,भेरू प्रकाश , पन्ना लाल,मुकेश ,प्रेम आदि मौजूद रहे । शिक्षक कन्हैया लाल द्वारा विद्यालय को दिए 100000 रुपये के आर्थिक सहयोग दिया जिसे सरकार द्वारा मुख्य मंत्री जनसहभागिता योजना के अंतर्गत जमा करवाने के उपरांत 250000 रुपये की राशि सरकार द्वारा विद्यालय को प्रदान की गई इस हेतु स्थानीय शाला के प्रधानाचार्य द्वारा उनको धन्यवाद दिया गया।।