शिक्षक दिवस पर वृक्षारापेण- इन्द्रगढ़
इन्द्रगढ़, तहसील क्षेत्र की बाबई ग्राम पंचायत के ग्राम बोहरिया गांव में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विद्यालय के अध्यापक जगदीश प्रसाद बैरवा ने बताया कि इस अवसर पर संस्थाप्रधान रामप्रकाश मीना ने पेड़ों के महत्व के बारे में बताया। वहीं अध्यापक नरेश कुमार मीना ने ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को कम करने, बदलते पर्यावरणीय परिस्थितियों को काबू में करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने एवं उनकी देखभाल करने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यालय में ट्री गार्ड भी भेंट किये।
इस अवसर पर अध्यापिका श्रीमती गोरधनी मीना, अध्यापक कैलाशचन्द सैनी, मुकेश चन्द मीना एवं विद्यालय के विद्यार्थियों सहित सभी ने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं पेड़ों को बचाने की शपथ ली।