मनोहरपुर शिव कॉलोनी स्थित शिव धाम मंदिर सहित आसपास के शिवालयों में देवों के देव महादेव का पावन पर्व महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया गया।
शिवालयों में दिनभर ओम नमः शिवाय हर हर महादेव बोल बम उद्घोष के साथ कस्बे के शिवालय गूंज उठे।मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
अपने घर से चलकर मंगल गीत गाती हुई नव विवाहित महिलाएं शिवालयों में जेगढ़ चढ़ाई। तथा श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर शिवालयों में दुग्धाभिषेक जलाभिषेक करवा कर बेर गाजर चढ़ा कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर व्रत की कथा सुनकर परिवार की खुशी जीवन की कामना की।
इस अवसर पर भगवान शिव और माता पार्वती की भव्य झांकी सजाई गई मंदिर परिसर को फूल मालाओं व रंग बिरंगी लाइटों से सजावट की गई।