मयूरी निशक्तजन कल्याण शिविर
निशक्तजनों को आत्मनिर्भर बना समाज की मुख्यधारा
में लाए- एसपी मृदुल कछवाहा
शिविर में 250 से अधिक निःशक्तजन लाभान्वित
धौलपुर सेठ निनुआराम चैरिटेबल पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सौजन्य से रविवार को तीन दिवसीय मयूरी निशक्तजन कल्याण शिविर का शुभारंभ जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछवाहा के मुख्य आतिथ्य में मयूरी विशेष विद्यालय में हुआ ।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मृदुल कुछवाहा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है शिविर के माध्यम से निशक्तजनों को थोड़ी सी सहायता कर आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा में लाने का सुंदर प्रयास है ।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायिक अधिकारी शक्ति सिंह कहां की निशक्त जनों की सेवा में समर्पित संस्थाएं ईश्वरी दूत के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही हैं।
हमें ऐसी संस्थाओ को प्रोत्साहित करना चाहिए।
समारोह के विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल गोयल ने राजस्थान सरकार द्वारा निशक्त जनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा उनसे लाभ उठाने का आवाहन किया ।
शिविर के आयोजक राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ आर एस गर्ग ने समारोह में अतिथियों का स्वागत कर संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि संस्था मयूरी विशेष विद्यालय जिले के निशक्तजन बच्चों को शिक्षा के साथ साथ तथा कुटीर उद्योग जैसे छोटे-छोटे कार्यों को सिखा कर उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने के लिए तैयार कर रही है ।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भगवान महावीर विकलाँग सहायता समिति के पवन शर्मा, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष प्रशांत हुंड।वाल, प्रमुख समाजसेवी शैलेंद्र सिंह बोहरा, एक्स प्रेस क्लब के अध्यक्ष अतुल भार्गव , राजस्थान क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सोमेन्द्र तिवारी , प्रमुख उद्योगपति मुरारी लाल सिंघल ने शिविर को संबोधित किया ।
इससे पूर्व शिविर संयोजिका मधु गर्ग, रामकुमार गर्ग, जितेन्द्र राजोरिया , संजीव श्रीवास्तव, नरेंद्र तोमर, शिव शंकर अग्रवाल, डॉ दीपा गर्ग, आरती गर्ग ने अतिथियों के का स्वागत किया ।
शिविर की संयोजिका मधु गर्ग ने बताया कि इस शिविर में प्रथम दिन 250 से अधिक निःशक्तजन लाभान्वित हुए। जिसमें जयपुर फुट 9, कैलिपर 21,वैशाखी 29, ट्राई साइकिल 92, व्हील चेयर 19, छड़ी 8 श्रवण यन्त्र वितरित किए गए ।
शिविर में संकल्प नर्सिंग कॉलेज एवम स्काउट छात्रों ने निशक्तजनों की सहायता की।
शिविर में निःशक्तजन बालक बालिकाओं ने भव्य सांस्कृतिक नृत्यों की प्रस्तुति दी।
वहीं कार्यक्रम का संचालन अनिल विद्यार्थी ने किया।
संस्था के पदाधिकारी रामकुमार गर्ग ने आभार व्यक्त किया।
इसके साथ में शिविर में गिरीश दीक्षित, शंकर लाल सोनी शिव शंकर अग्रवाल, मंजू सिंघल,
रामवीर सिंह भरकुजरा, वीरेंद्र सिंह त्यागी, नीरज हजेला, गौरी शंकर गर्ग, मुरारी लाल यादव, चीकू कम्ठान, राम प्रसाद अग्रवाल, मुकेश गोयल, डॉ प्रखर मंगल, कामता प्रसाद गर्ग, अशोक जैन, लाजपत शर्मा, शिव शंकर अग्रवाल, वैध कन्हैयालाल, जावेद वेग, रणवीर दंडोतिया, भाबेंद्र लाल, अनिल सिंघल, संजय अग्रोहा, रामविलास अग्रवाल, चंद्रमोहन त्रिवेदी, केके बंसल, बृजेश मुखिया, चंद्रमोहन पचौरी ,वीरेंद्र त्यागी, नरसिंह कुशवाहा ,जावेद वेग,राघवेंद्र राना, मुकेश रावत सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।