श्री रामशरणम् मे दो दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का समापन
ये सत्संगी आडंबर या चढ़ावा से रहते है दूर
सरदारशहर। शहर के सरस्वती विद्यालय के श्री राम शरणम् हॉल में हुए दो दिवसीय सत्संग का आज श्रद्धा पूर्वक समापन हुआ। दो दिवसीय सत्संग में सरदारशहर तहसील सहित अन्य तहसीलों के सैकड़ों की संख्या में साधक साधिकाओ ने भाग लिया। भक्ति में कार्यक्रम में नाम दीक्षा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नई साधकों को नाम दीक्षा दिलाई गई। कार्यक्रम में अमृतवाणी का पाठ, भजन कीर्तन व गुरु महाराज के प्रवचन हुए। कार्यक्रम में ओम प्रकाश सैनी व जयसिंह पूर्वा ने बताया कि दूरदराज से आए हुए साधकों के लिए श्री राम शरणम् परिवार की ओर से पूरी व्यवस्था की गई थी। साधकों ने उत्साह पूर्वक दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लिया और भक्ति में भजनों में झूमते हुए नजर आए। आगे भी इसी प्रकार से सरस्वती विद्यालय में श्री राम चरण परिवार की ओर से कार्यक्रम होते रहेंगे। श्री राम शरणम् में होने वाले सत्संग की विशेष बात यह हैै कि इन सत्संगगो में किसी भी प्रकार का कोई आडंबर या चढ़ावा नहीं चढ़ाया जाता है ।