प्रयागराज जनपद के बारा थाना के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से घर में रखा गृहस्ती का ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया। वही किन परिस्थितियों में व किन कारणों से आग लगी यह परिजनों को भी नहीं पता। घटना बारा थाना क्षेत्र के घुर्मी गांव की है। जहां गांव की ही रहने वाली फूल कली देवी परिवार के सदस्यों के साथ खेत पर गई हुई थी। कि तभी गांव में शोरगुल सुनकर के गांव की तरफ भाग करके आई तो उनके द्वारा देखा गया कि उनके घर में आग लगी हुई है और ग्रामीण बुझाने में लगे हुए है । लेकिन आग कैसे लगी यह कोई भी बता पाने में सक्षम नहीं था। जब कि आग लगने से घर के अंदर रखा ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया। जिससे पीड़िता के घर में आग लगने से परिजनों ने बताया कि एक लाख के आसपास का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के द्वारा कड़ी मशक्कत करने के बाद आग को बुझाया जा सका।
G news portal से कैमरामैन मनोज कुमार बिंद के साथ संवाददाता अजय पांडे घुमी बारा प्रयागराज उत्तर प्रदेश