राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति खंडार तापस सोनी के द्वारा न्यायालय परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर अधिवक्ताओं, कर्मचारियों एवं आमजन को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। उसके बाद विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
सोनी ने विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित सभी लोगों को बताया कि दिनांक 26 नवम्बर 1949 को भारत के संविधान को अंगीकृत किया गया था जिससे प्रत्येक वर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। उन्होने भारत के संविधान में उल्लेखित मूल कर्तव्यों के बारे में जानकारी प्रदान की और बताया कि सभी संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का आदर करें। शिविर में उपस्थित सभी लोगों को उनके मौलिक कर्तव्यों और उनके मौलिक अधिकारों के संबंध में भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन खंडार हजारी लाल बैरवा सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।