सरपंच जनता ओर सरकार की रीड्डी की हड्डी होती है =राजेन्द्र
ग्राम पंचायत चाँदनहोली के ग्राम माँदलगाँव मे सरपंच सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। भाजपा प्रत्याशी रहे राजेन्द्र मीणा ने कहा कि सरपंच रीड्ड की हड्डी होती है विकास में इनका महत्वपूर्ण योगदान होता है स्थानीय सरपंच रामखीलाडी मीणा ने ग्रामवासी से विकास का वादा किया ओर भ्रष्टाचार नही होने का विश्वास दिलाने की कोशिश की गयी। स्थानीय गाँव के भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी अशोक जोरवाल ओर गाँव के पंच पटेलो के ध्दारा साफा ओर माला पहनाकर कर स्वागत किया गया। आज सम्मान समारोह में कृषि मंण्डी चेयरमैन राजन्ती मीणा, विछौछ सरपंच रामलाल मीणा, शफीपुरा सरपंच अभिषेक मीणा, बाढ़ मोहनपुर संतोष, जाहिरा के सरपंच कमलेश जाहिरा, कोहली प्रेमपुरा कैलाश, सितौड पूर्व उपप्रधान एवं सरपंच विजय गुर्जर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थिति थे
