साफा पहना कर किया अभिनन्दन।
पाली :- कन्टालिया ग्राम में नदी नाथ जी की पुण्य धरा पर शिक्षको से मिलने पहुंचे युवा संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डा. महेंद्र चौधरी का शिक्षक प्रतिनिधि मनु भाई हेमलानी ने साफा पहना कर स्वागत किया। मीटिग मे ब्लॉक कार्य कारिणी विस्तार पर चर्चा की गई एवं शिक्षक हित में कार्य करने, संगठन की एकता पर जोर देने का प्रण किया. कार्य क्रम की शुरुआत नदी नाथ जी को नमन कर, प्रसाद चढा कर की गई. श्री रामेश्वर चौधरी ने कार्य क्रम की शुरुआत की। आसपास के विघालयो से पधारे शिक्षकों ने अपने विचार रखे, इस कार्यक्रम में गणेश राम, पवन शेट्टी, एजाज़ खान, सुरेन्द्र भाटी, दिलीप, जवान सिंह, मुकेश हेमलानी, चंपा लाल सीरवी, पोलाराम मौर्य, हरि सिंह धीरावत, राजेश शर्मा मौजूद थे, प्रबोधक संघ का प्रतिनिधित्व लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित ने किया, चाय नाश्ते की व्यवस्था के लिए हेमलानी बंधुओं एवं दिलीप को संघ की तरफ से किशन सिंह भींवली ने धन्यवाद दिया।