सिसई पुल के पास दुर्घटना में नवविवाहित पति-पत्नी की मृत्यु
गोण्डा, सिसई पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार नवविवाहित पति-पत्नी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गंगरौली खुर्दा निवासी इस्राक अली (उम्र 22 वर्ष) अपनी पत्नी तबस्सुम (उम्र 20 वर्ष) को उसके मायके बहराइच से मोटरसाइकिल से लेकर अपने घर आ रहा था। रास्ते में सिसई पुल के पास एक अज्ञात वाहन से उसकी मोटरसाइकिल टकरा गई जिससे घटनास्थल पर ही उसकी पत्नी तबस्सुम की मौत हो गई। आनन-फानन मौके पर जुटी भीड़ ने 102 एंबुलेंस को बुलाया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही इस्राक की भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे स्थानीय थाना निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह चौहान ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि पिछले 25 नवंबर को ही इरशाद व तबस्सुम का निकाह हुआ था।