मनोहरपुर जयपुर ग्रामीण/रतन मीणा
सीएचसी मनोहरपुर में 20 बेड क्रमोन्नत होने पर ग्रामीणों में खुशी।
मनोहरपुर कस्बा स्थित सीएचसी में 20 बेड क्रमोन्नत होने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई ।
समाजसेवी अजय बैनीवाल ने बताया कि सीएचसी मनोहरपुर में 20 बेड और क्रमोन्नत होने से 30 से बढ़कर 50 बेड का हो गया।
20 बेड क्रमोन्नत होने पर ग्रामीणों ने सीएचसी पहुंच कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई व क्षेत्रीय विधायक आलोक बेनीवाल का आभार व्यक्त किया।
मनोहरपुर क्षेत्र काफी लंबा व ग्रामीण क्षेत्र का बड़ा भाग है जिसमें स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना अति आवश्यक था। कांग्रेस सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अग्रणी है।सीएचसी मनोहरपुर में 20 बेड क्रमोन्नत होने से क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सेवाओं का बेहतर लाभ मिल सकेगा।
इस दौरान सीएचसी स्टाफ सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।