घड़साना की स्थानीय सीमा सुरक्षा बल की 127 वीं वाहिनी सतराणा के स्थापना दिवस पर आज सीमा सुरक्षा बल के खेल मैदान में प्रहरी मित्र क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया ।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए घड़साना क्रिकेट क्लब द्वारा 20 ओवर में 266 रन का लक्ष्य दिया गया । लक्ष्य का पीछा करते हुए सीमा सुरक्षा बल की टीम ने 166 रन बनाए । घड़साना क्रिकेट क्लब इस मैच में विजेता रहा है। मैन ऑफ द मैच कप्तान सुखी इन्सा रहे ।
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार राहुल को दिया एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरुस्कार राकेश कुमार को दिया गया । 127 वीं वाहिनी के समादेष्टा अमिताभ पँवार ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया । वही इस अवसर पर घड़साना क्रिकेट क्लब की कोच सन्दीप ढिल्लों एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी पहुँचे । इस अवसर द्वितीय समदेष्टा प्रवीण कुमार, डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार,डीसी पीएस मीणा,संजय कुमार उपस्थित रहे ।

सीमा सुरक्षा बल सतराणा व घड़साना क्रिकेट क्लब के बीच प्रहरी मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। - घड़साना